Now Reading
अमेजन से कढ़ी पत्ते के नाम पर गांजे के पैकेट डिलीवर ,अमेजन हब पहुंची भिंड पुलिस,रिकॉर्ड मांगा

अमेजन से कढ़ी पत्ते के नाम पर गांजे के पैकेट डिलीवर ,अमेजन हब पहुंची भिंड पुलिस,रिकॉर्ड मांगा

ग्वालियर . गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में गोहद चौराहा पुलिस और सायबर की टीम रविवार को ग्वालियर में अमेजन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के हब पहुंची। पुलिस ने स्टेशन मैनेजर प्रशांत सिसौदिया को नोटिस देकर रिकार्ड मांगा है। एसडीओपी का कहना है अमेजन से कढ़ी पत्ते के नाम पर 380-390 के बीच गांजे के पैकेट डिलीवर किए गए हैं। एक टीम हरिद्वार से एक आरोपित को लेकर आ रही है। इस आरोपित को शनिवार को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एससडीओपी नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि ग्वालियर में गोसपुरा इंड्रस्टि्रयल एरिया नारायण विहार कालोनी गोले का मंदिर के पास अमेजन का ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का हब है। आसपास के जिलों में यहीं से डिलीवरी जाती है। अमेजन से कढ़ी पत्ते के नाम पर डिलीवर हुए 380-390 गांजे के पैकेट के संबंध में पड़ताल करना है। मौके पर मिले टीम लीडर समरेंद्र विश्वास ने पुलिस से कहा कि वे पुलिस को कोई भी जानकारी कानूनी रूप से ही दे पाएंगे। इसके बाद एसडीओपी ने सीआरपीसी 91 का नोटिस स्टेशन मैनेजर प्रशांत सिसौदिया के नाम पर दिया है। पुलिस ने कढ़ी पत्ते मंगवाने वाले आर्डर की डिटेल सहित अन्य जानकारी मांगी हैं।

पुलिस ने सूरज उर्फ कल्लू पवैया व पिंटू उर्फ बिजेन्द्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर को 20 किलो गांजे के पैकेट के साथ पकड़ा है। आरोपित विशाखापट्टनम से कढ़ी पत्ता के नाम से बुकिंग कर अमेजन का प्लेटफार्म उपयोग कर आनलाइन गांजें की तस्करी में शामिल पाए गए हैं। आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि सूरज के मामा के बेटे मुकुल जायसवाल निवासी ग्वालियर ने ही बाबू टैक्स के नाम से कंपनी को अमेजन में सेलर के नाम से रजिस्टर्ड कराकर गांजे की तस्करी को शुरू कराया है। उसे हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। ़अिन्य वस्तु के नाम पर भी तस्करी का शक: एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी का कहना है शक है कि इसी तरह से अन्य वस्तु के नाम से गांजे की डिलीवरी पहुंचाई गई है। इसके साथ ही पुलिस अब उन लोगों तक भी पहुंचेगी, जो कढ़ी पत्ते के नाम पर अमेजन प्लेटफार्म का उपयोग कर गांजा मंगवा रहे थे।़

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top