रेत कंपनी के मुनीम ने दाेस्त के साथ मिलकर रची लूट की कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। रेत कंपनी में काम करने वाले एजेंट के मन में खोट आ गया और उसने पैसा हड़पने के लिए दोस्त के साथ मिलकर साजिश रच डाली परंतु पुलिस ने चंद घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया। अब पीड़ित पर ही कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सांखनी गांव के पास एमपी शेल्स कारपोरेशन रेत कंपनी के 24 वर्षीय एजेंट के साथ आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 70 हजार रुपये की लूट होने की घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक दिलीप समाधिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद पुलिस पीड़ित की छानबीन में जुट गई। लगभग 2 घंटे तक छानबीन करने के बाद एजेंट मिला, जिससे पूछताछ की गई। एजेंट ने बताया कि उसका नाम सोनू बघेल पुत्र माखन सिंह बघेल निवासी ग्राम पारागड़ जिला शिवपुरी है। उसने बताया कि वह एमपी सेल्स कार्पोरेशन रेत कंपनी का एजेंट है। जब पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की तो उक्त युवक ने बताया कि पार्वती नदी ग्राम पलायछा स्थित रेत खदान से रायल्टी के पैसे लेकर ग्राम साखनी बाइक से आ रहा था, तभी किसी अज्ञात युवक ने मेरी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और बैग में रखे 69500 रुपये छीन कर ले गया। फरियादी द्वारा बताए गए घटनाक्रम को सुनकर पुलिस को मामला कूट रचित नजर आया, जिस पर पुलिस ने रेत कंपनी के एजेंट से कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और उसने बताया कि हमें रुपये की आवश्यकता थी। जिसके चलते मैंने और मेरे साथी मनोज रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी ग्राम बरौआ ने मिलकर लूट की झूठी घटना घटित होने का नाटक किया था। इसके बाद पुलिस ने लूट की घटना के षड्यंत्र में शामिल दोनों आरोपिताें को पकड़ कर हवालात में बिठा दिया है। वहीं उक्त मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।