Now Reading
मणिपुर में आर्मी पर उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के 5 जवान शहीद; कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी मौत

मणिपुर में आर्मी पर उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के 5 जवान शहीद; कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी मौत

मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान मारे गए हैं। वहीं, कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को कायराना करार दिया है।घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई, जहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक कर दिया। हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं। कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले थे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिली है कि हमले में CO और उनका परिवार भी मारा गया है। राज्य की पुलिस और पैरा मिलिट्री उग्रवादियों से निपट रहे हैं। हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा।

इससे पहले 5 नवंबर को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SKIMS) के सामने आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। नागरिकों की मौजूदगी का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में सफल हो गए थे।

आतंकवादी संगठन गाजी स्क्वॉड ने बेमिना में सुरक्षाबलों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। संगठन ने कहा था कि हमला पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर दर्ज FIR के विरोध में किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top