Now Reading
प्रापर्टी कारोबारी पर कट्टा तानकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को महाराजपुरा थाना पुलिस ने दबोचा,315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद

प्रापर्टी कारोबारी पर कट्टा तानकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को महाराजपुरा थाना पुलिस ने दबोचा,315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद

ग्वालियर। प्रापर्टी कारोबारी गजेंद्र सिंह पर कट्टा तानकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को महाराजपुरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी पीके यादव ने बताया कि गिरवाई निवासी दिलीप सिंह पुत्र बच्चन सिंह गुर्जर प्रापर्टी कारोबारी हैं और गिरवाई इलाके में उनकी प्लाटिंग का काम चल रहा है। गुरुवार को वह अपनी साइड पर पहुंचे तो वहां क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश गजेंद्र सिंह गुर्जर पहले से साइड पर खड़ा था। दिलीप के वहां पहुंचते ही बदमाश ने रंगदारी वसूलने के लिए प्रापर्टी कारोबारी पर कट्टा तान दिया। गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां प्लाट काटने हैं तो रंगदारी देनी होगी। पता चला है कि आरोपित प्रापर्टी डीलर से रंगदारी भी वसूलकर ले गया। दिलीप गुर्जर ने तत्काल बदमाश के रंगदारी मांगने की सूचना महाराजपुरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गजेंद्र गुर्जर की तलाश शुरू कर दी और उसे पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मोबाइल पर महिला मित्र को दिया गिफ्ट,चोर पकड़ाः ट्रेन में सफर के दौरान यात्री का मोबाइल पार कर चोर ने अपनी महिला मित्र को बात करने के लिए दे दिया। जीआरपी ने जब मोबाइल सर्विलांस पर डाला तो मोबाइल की लोकेशन मिल गई। जब पुलिस दरवाजे पर पहुंची ताे महिला ने बताया कि उसे तो मुरार निवासी सोनू जाटव ने गिफ्ट में दिया था। इसके बाद पुलिस ने सोनू को पकड़कर हवालात में पहुंचा दिया। डीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू का लंबा चौड़ा रिकार्ड देखकर उससे जब पूछताछ की गई तो करीब आधा दर्जन चोरियां उसने स्वीकार कर लीं। जिसमें उसने स्टेशन व ट्रेन से मोबाइल के साथ बैग पार करना स्वीकार किया है। माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top