नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग

आगरा. ताज एक्सप्रेस के कोच में शनिवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही ताज एक्सप्रेस ट्रेन निजामुद्दीन और पलवल के बीच पहुंची तो धुआं उठने लगा। इसके बाद तुरंत ट्रेन को हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोक दिया गया और आग को बुझाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग मामूल थी, लेकिन धुआं अधिक था। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा ली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि आग ट्रेन के वातानुकूलित कोच में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी को आगरा और झांसी से जोड़ने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में सुबह 7.40 बजे अचानक धुआं उठने लगा। जिस समय धुआं उठा ट्रेन पलवल के पास पहुंची थी। आग से तेज धुआं निकलते देख ट्रेन को हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोक दिया गया। आग का पता चलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पता चला कि ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच में मामूली आग लगी है, जिसे समय रहते बुझा दिया गया। गनीमत रही कि आग मामली थी, वर्ना कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि ब्रेक जाम होने के कारण आग लगी थी। समय रहते आग को बुझा लिया गया है। सभी रेल यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि असल में धुआं ज्यादा था और आग मामूली थी।