बाबा खाटू श्याम की शाही सवारी निकली एवं अखंड ज्योति की हुई स्थापना

ग्वालियर । श्री श्याम मंडल ग्वालियर, श्री श्याम हवेली न्यू पताली हनुमान हजीरा ग्वालियर द्वारा 51वां 5 दिवसीय धार्मिक आयोजन 12 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आज बाबा खाटू श्याम की शाही सवारी निकली एवं अखंड ज्योति की स्थापना का आयोजन किया गया। शाही सवारी सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई, जाे जीवायएमसी क्लब, अचलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर इंदरगंज, दालबाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा, डीडवाना ओली, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल से होकर शिंदे की छावनी गणेश मंदिर पर संपन्न हुई।
शाम 7 बजे अखंड ज्योति की स्थापना हजीरा स्थित श्याम हवेली पर की जाएगी। आयोजन हेतु तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया गया। साथ ही मशीन के माध्यम से भी पुष्प वर्षा की गई। शाही सवारी में बाबा खाटू श्याम नीले घोड़े (सांकेतिक घोड़ा) पर सवार थे और आगे भजनाें पर थिरकते हुए भक्ताें की भीड़ चल रही थी। शाही सवारी की भव्यता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। 13 नवंबर को शाम 6 बजे से सुंदर कांड का पाठ एवं जयपुर के मनीष गर्ग घी वाले का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन श्याम मंदिर, श्याम हवेली न्यू पताली हनुमान हजीरा पर होगा। 14 नवंबर को श्याम बाबा के पुराने भजनों का अखाड़ा होगा। 15 नवंबर को निशान पूजन एवं श्याम प्रभु की शोभा यात्रा श्याम हवेली से हजीरा बिरला नगर होते हुए वापस श्याम हवेली पर आएगी। इसी दिन शाम 6 बजे से विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। 16 नवंबर को हवन व प्रसाद वितरण किया जाएगा।