ट्रेफिक सुधारने शहर भ्रमण पर निकले निगम और पुलिस अधिकारी, जिला न्यायालय के पास अब वाहन खड़ा किया ताे चुकाना हाेगा शुल्क

ग्वालियर । जिला न्यायालय के पास अब वाहन खड़ा किया ताे चुकाना हाेगा शुल्क। नगर निगम अब यहां पेड पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। इसकाे लेकर नगर निगम आयुक्त किशाेर कान्याल एवं ट्रैफिक एएसपी हितिका वासल ने निरीक्षण किया है। अधिकारी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त किशाेर कान्याल एवं ट्रैफिक एएसपी हितिका वासल आज सुबह जयेंद्रगंज पहुंचे। यहां पर जिला न्यायालय परिसर के पास काफी संख्या में वाहन खड़े दिखाई दिए। जिसके कारण यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस के जवानाें से चर्चा की ताे उनका कहना था कि लगातार लाेगाें काे वाहन पार्क करने से राेका जाता है, इसके बाद भी लाेग वाहन खड़े कर देते हैं। इसके बाद तय हुआ कि गिर्राज मंदिर के पास दाे पहिया वाहनाें के लिए पेड पार्किंग बनाई जाएगी, जिससे यदि काेई वाहन खड़ा करेगा ताे उसे शुल्क भी चुकाना हाेगा। वहीं जिला न्यायालय के पास वाली पट्टी पर चार पहिया वाहनाें की पेड पार्किंग की जाएगी। इसके लिए निगम द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाएगा।शहर में पार्किंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है। कई बाजाराें में पार्किंग का सही इंतजाम नहीं है, ऐसे में लाेग सड़काें पर ही वाहन पार्क कर देते हैं। जिससे सड़क पर वाहनाें के निकलने की जगह ही नहीं बचती है। जिसके कारण मुख्य बाजाराें में जाम के हालात बन जाते हैं। त्याैहारी सीजन में ताे इन बाजाराें में हालात अधिक खराब हाे जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस के लिए भी व्यवस्था बनाना खासा मुश्किल हाे जाता है।