Now Reading
पड़ोसी की जूता फैक्ट्री में आग से बचने टीन शेड पर कूदे भाजपा नेता व व्यापारी की हुई मौत, सिंधिया ने अस्पताल पहुंच कर लिया था हाल

पड़ोसी की जूता फैक्ट्री में आग से बचने टीन शेड पर कूदे भाजपा नेता व व्यापारी की हुई मौत, सिंधिया ने अस्पताल पहुंच कर लिया था हाल

ग्वालियर।दही मंडी में जूता फैक्ट्री में लगी आग में पड़ोसी व्यापारी व भाजपा नेता लालाबाबू अग्रवाल खुद को बचाने के लिए टीन शेड पर कूद गए थे। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 7 दिन से व्यापारी और भाजपा नेता कोमा में थे और इसी अवस्था में गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।8 नवंबर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी व्यापारी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा था उठो लाला बाबू मैं आया हूं, लेकिन लाला बाबू अब कभी नहीं उठेंगे। उनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में किया गया है। मृतक के भाई गिर्राज अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी में सदस्य भी हैं।

– दही मंड़ी में जूता मार्केट निवासी लाला बाबू अग्रवाल के पड़ोस में जूतों की फैक्ट्री का गोदाम है। दीपावली की सुबह फैक्ट्री गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची -ऊंची लपटे उठ रहीं थी। घर में दो अविवाहित पुत्रियों के अलावा बीमार मां थी। पैरालाइसिस अटैक के कारण चलने-फिरने से असमर्थ थी। आग देखकर लाला बाबू घबरा गए। परिवार को बचाने के लिए टीनशेट पर कूद कर घायल हो गए थे। जिस पर उनको तत्काल शहर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 7 दिन से वह लगातार कोमा में थे एक बार भी उनको होश नहीं आया था। यही वह कोमा के बीच गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। लाला बाबू के निधन से बाजार में शोक की लहर है। वह एक अच्छे व्यापारी थे। चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विजय गोयल मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, प्रशांत गंगवाल, पारस जैन, वसंत अग्रवाल, पारस जैन आदि ने शोक व्यक्त किया है। 8 नवंबर को अपने ग्वालियर प्रवास के दौरार केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हॉस्पिटल में लालाबाबू अग्रवाल को देखने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था उठा लाला देखो मैं आया हूं, लेकिन कोमा में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे लाला बाबू ने कोई जवाब नहीं दिया था। यह कोई नहीं जानता था कि यह वह इस कोमा से बाहर ही नहीं निकल पाएंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top