Now Reading
मोबाइल में एक फोटो से शुरू हुई कहानी, पंचो पर फायरिंग से भड़की भीड़, पीट पीट कर ले ली दो बदमाशों की जान

मोबाइल में एक फोटो से शुरू हुई कहानी, पंचो पर फायरिंग से भड़की भीड़, पीट पीट कर ले ली दो बदमाशों की जान

ग्वालियर। ग्वालियर में बीती रात हुए डबल मर्डर की कहानी अब साफ होती जा रही है मोबाइल में एक फोटो से शुरू हुई ये कहानी 2 लोगों की जान जाने के बाद ही खत्म हुई। बताया गया है कि गांव के एक चन्द्रभान सिंह के मोबाइल में राजेन्द्र बघेल के परिवार की लड़की का फोटो मिलने से यह विवाद शुरू हुआ था। इसमें धनतेरस पर चन्द्रभान से लाखन मारपीट करके गया था।

सोमवार को देवगढ़ पंचायत के तीन गांव देवगढ़, बारखड़ी और धरमपुरा के 100 से ज्यादा लोग पंचायत में शामिल हुए थे। पंचों ने दोनों पक्षों को सख्त हिदायत देकर समझाइश दी थी।फैसला हो गया था, तभी दो बाइक पर सवार होकर लाखन उसका भाई गजेन्द्र, साथी राजपाल बघेल और एक अन्य आए। उन्होंने बिना कुछ बात किए सीधे पंचों पर फायरिंग कर दी। पंच नीचे बैठ गए। धरमसिंह ने खुद झुककर जान बचाई। इसके बाद बदमाशों ने लोगों में कट्‌टे और बंदूक के बट मारना शुरू कर दिया। तभी भीड़ ने उनको घेर लिया और हमला कर दिया। दो बदमाश भाग गए, लेकिन लाखन और राजपाल बघेल भीड़ के आक्रोश का शिकार हो गए।धनीराम कुशवाह के बेटे चन्द्रभान सिंह कुशवाह के मोबाइल में कुछ दिन पहले गांव की एक लड़की का फोटो देखा गया था। यह लड़की राजेन्द्र सिंह बघेल के परिवार से थी। इसी बात पर हंगामा खड़ा हो गया। धनतेरस पर जब चन्द्रभान कोठी पर सो रहा था तो वहां बदमाश लाखन बघेल अपने साथियों के साथ पहुंचा और चन्द्रभान का अपहरण कर ले गया। कुछ देर बाद जब चन्द्रभान लौटा तो उसका मुंह बुरी तरह फूटा हुआ था खून बह रहा था। धरमसिंह ने बताया कि यह विवाद सुलझाने ही सोमवार को गांव में पंचायत लगी थी। तीन गांव के लोग जुड़े थे। सरपंच बल्लू सिंह बघेल खुद वहां बैठे थे।गांव में पंचायत ने पक्षों को सुनने के बाद दोनों को समझाइश देते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी दी थी। पंच अभी फैसला कर चौपाल पर बैठे थे, तभी वहां दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने आते ही पंचों पर फायरिंग करते हुए कहा यहां हम फैसला करेंगे। फैसला होने के पांच मिनट के अंदर ही बदमाशों के आने से साफ है कि उनको बुलाने की पहले से ही तैयारी थी। फैसला होते ही वह आ धमके।भीड़ के हाथ- मारे गए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश लाखन सिंह बघेल पर ग्वालियर के गिजोर्रा, पिछोर और बिलौआ थानों में 23 लूट, हत्या की कोशिश, पुलिस पर हमला, बलवा जैसे मामले दर्ज हैं। इनमें से 21 मामले अकेले गिजोर्रा थाने में दर्ज हैं। राजपाल बघेल का रिकॉर्ड दिनारा थाने से मंगाया जा रहा है।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top