भाभी से झगड़ा होने के बाद छात्रा ने खुदकुशी के इरादे से ऑलआउट पिया,सुसाइड की कोशिश से पहले वीडियो बनाया

ग्वालियर । भाभी से झगड़ा होने के बाद एक छात्रा ने खुदकुशी के इरादे से ऑलआउट पी लिया। सुसाइड की कोशिश से पहले उसने अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें में अपनी भाभी की प्रताड़ना और झूठे मामले में उसको फंसाने पर यह कदम उठाना बता रही है। इतना ही नहीं कह रही है कि सुना है इस देश में महिलाओं की जल्दी सुनी जाती है। अब मेरी भी बात पुलिस सुनेगी। I WANT JUSTICE कहते हुए वीडियो कट कर दिया।
ऑलआउट पीने की बात जब परिजन लगी तो तत्काल उसे लेकर थाटीपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे है। सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। छात्रा की हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने तहसीलदार से उसके बयान कराए हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
थाटीपुर के गोपालपुरा में रहने वाली 21 वर्षीय टिंकल पाराशर पुत्री राकेश ने शनिवार शाम को ऑलआउट पी ली थी। टिंकल का अपनी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस समय तो किसी तरह झगड़ा शांत हो गया, लेकिन बाद में टिंकल ने ऑलआउट पी ली। अस्पताल प्रबंधन ने खुदकुशी के प्रयास का मामला देखते ही थाटीपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस को खबर दी। कुछ देर बाद ही तहसीलदार और पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने टिंकल से पूछा तो उसने बताया कि भाभी से झगड़ा होने पर उसने ऑलआउट पी लिया था।यह कदम उठाने से पहले टिंकल ने एक वीडियो बनाया था। करीब एक मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में उसने अपना दर्द बयां किया है। उसका कहना है कि वह अपनी भाभी से परेशान हो चुकी है। मैं कभी भी अपने मम्मी-पापा को अलग नहीं छोड़ना चाहती थी, लेकिन भाभी के कारण मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। मेरी भाभी ने हमारा जीना हराम कर दिया है। अब मैं जीते जी तो कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मेरी मौत के बाद सब मेरी सुनेंगे। सुना है कोर्ट भी महिलाओं की सुनती है। अब तो वह मेरी सुनेंगे। I WANT JUSTICE, मुझे मेरी फैमिली के लिए JUSTICE चाहिए। इस सबकी जिम्मेदार हैं मेरी भाभी। उन्होंने हमारी जिंदगी तबाह कर दी। प्लीज I WANT TO JUSTICE… अब मैं जा रही हूं।
टीआई थाटीपुर आरबीएस विमल का कहना है कि ऑलआउट पीने वाली छात्रा के भाई देवेन्द्र की शादी 5 साल पहले वंशिका से हुई थी। शादी के बाद से लगातार घर में झगड़े हो गए थे। इस मामले में करीब ढाई साल पहले वंशिका छत से गिरकर घायल हुई थी। उस समय उसने ससुराल वालों पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। भाभी के पिता भी पुलिस में पदस्थ हैं।