Now Reading
​​​​​​​बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, भोपाल से सीएम, गृहमंत्री समेत अन्य पदाधिकारी शामिल

​​​​​​​बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, भोपाल से सीएम, गृहमंत्री समेत अन्य पदाधिकारी शामिल

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में वर्चुअल शामिल हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती लखनऊ से बैठक में शामिल हो रही हैंl बैठक में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव समेत समसायिक मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक से पहले दिग्विजय सिंह को लेकर पूछे सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि आज अच्छा दिन है। दिग्विजय सिंह जैसे मनहूस नेता की चर्चा आज नहीं करनी चाहिएइस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री या सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे जो दिल्ली में हैं, बाकी सदस्य अपने प्रदेशों से वर्चुअली जुड़ेंगे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें यूपी समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन होगा। PM मोदी दोपहर 3 बजे बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मीटिंग खत्म होगी। कोरोना प्रोटोकॉल को हुए NDMC कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारिणी के 124 सदस्य मौजूद रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top