कांग्रेस विधायक के करीबी रेत कारोबारी की हालत गंभीर; CCTV फुटेज से घटना लग रही साजिश

ग्वालियर . पिछोर बायपास पर सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। सड़क किनारे खड़े रेत कारोबारी को तेज रफ्तार ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत बेहद नाजुक है। घायल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के करीबी प्रमोद पाठक का भाई है।घटना के समय वह ओरछा से लौट रहे विधायक और अपने भाई का इंतजार कर रहा थ। घटना धनतेरस की रात पिछोर बायपास पर हुई है। इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है। जिस तरह से ट्रक उसे रौंदता हुआ निकला है यह हादसा कम साजिश नजर आ रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजन ने भी पुलिस से साजिश बताया है।
डबरा देहात के रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले 33 वर्षीय किशन उर्फ टिंकू पाठक पुत्र राम नारायण पाठक अभी रेत का काम कर रहे हैं। टिंकू, ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के करीबी प्रमोद पाठक के भाई हैं। धनतेरस की रात लगभग 8 बजे वह बाइक लेकर अपने भाई के इंतजार में पिछोर बायपास पर सड़क किनारे खड़े थे। उनके भाई और विधायक ओरछा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर के लिए आ रहे थे।
घटना से कुछ देर देर पर टिंकू ने उनसे बात भी की थी। तो पता लगा कि वह रास्ते में हैं और 15 मिनट में उसके पास से गुजरेंगे। अभी वह मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी बीच सड़क किनारे खड़े टिंकू को पीछे से आए एक ट्रक ने टक्कर मारी और रौंदता हुआ निकल गया। टक्कर लगने से किशन उर्फ टिंकू पाठक के सर में गंभीर चोट आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उनके भाई पिछोर बायपास पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल को ग्वालियर के जेएच अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां टिंकू की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक को रोंदते वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
CCTV फुटेज से सामने हुई हादसे की तस्वीर
घटना के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो हादसे के स्पॉट पर पीछे लगे एक CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि टिंकू ने हाइवे के किनारे अपनी बाइक खड़ी की और मोबाइल पर बात करने लगा। जब वह बात कर रहा था तो पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक आया और उसे रौंदते हुए निकल गया। घटना जहां हुई है वह हाइवे का बिल्कुल आखिरी का किनारा था। फुटेज में ट्रक बहकता या लहराता नहीं दिख रहा है। उसे टक्कर मारने के बाद वह सीधा रफ्तार में निकल गया। ट्रक के सड़क किनारे आकर इस तरह टक्कर मारना हादसा कम साजिश ज्यादा लग रहा है।