Now Reading
सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस की भिड़ंत , टक्कर के साथ ही बस में आग लगी, भाई-बहन समेत 3 लोग जिंदा जले

सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस की भिड़ंत , टक्कर के साथ ही बस में आग लगी, भाई-बहन समेत 3 लोग जिंदा जले

गुना।इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस से निकले परिवारों के साथ शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुना में चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस भिड़ गई। टक्कर के साथ ही बस में आग लग गयी और भाई-बहन समेत 3 लोग जिंदा जल गए। इनमें एक 13 वर्ष की बच्ची है। हादसे में 4 अन्य लोग घायल हैं। बस में कुल 28 लोग सवार थे। जब आग पर काबू पाया तो मृतकों के सिर्फ कंकाल मिले। घटना उसी जगह हुई, जहां बुधवार को एक कार के साथ हादसा हुआ था। इसमें भी एक आरक्षक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।

SDOP मुनीष राजोरिया ने बताया कि इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा पर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मिनी ट्रैवलर बस से सभी लोग रात को इंदौर से निकले। सुबह 5 से 6 बजे के बीच चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। ट्रैवलर बस उसमें पीछे से जाकर भिड़ गई। भिड़ते ही बस में धमाके के साथ आग लग गई। सभी लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तीन लोग उसमे फंसे रह गए और निकल नहीं पाए। तीनों की जलने से मौत हो गयी। मृतकों में इंदौर निवासी भाई-बहन माधो(20) और दुर्गा(13) व खरगोन निवासी रोहित(19) शामिल हैं।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों के अवशेष भी जिला अस्पताल भेजे गए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top