Now Reading
दीपावली की गिफ्ट लेकर आ रही दस वर्षीय बालिका व उसकी मा और अंकल को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत

दीपावली की गिफ्ट लेकर आ रही दस वर्षीय बालिका व उसकी मा और अंकल को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत

ग्वालियर। मां के साथ दीपावली की गिफ्ट लेकर आ रही दस वर्षीय बालिका व उसको मा तथा बाइक चला रहे अंकल को तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री के पास हुई। बालिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव पीएम हाउस भिजवा दिया।

देवनगर निवासी मीरा वंशकार पत्नी चतुर सिंह वंशकार विक्की फैक्ट्री स्थित जूता फैक्ट्री में जॉब करती हैं। बीते रोज फैक्ट्री संचालक ने सभी वर्करों को दीपावली का गिफ्ट देने के लिए फैक्ट्री रेलवे फाटक के पास को बुलाया था, तो मीरा अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ फैक्ट्री में गिफ्ट लेने के लिए पहुंची । गिफ्ट लेने के बाद वह बाइक से वापस लौट रही थी। अभी वह रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वहां से भाग निकला। घटना का पता चलते ही पुलिस बेटी काजल व देवर छोटू के साथ मौके पर पहुंची। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर काजल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है किमीरा के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा और छोटी बेटी काजल है। काजल काफी हंसमुख थी और दीपावली मनाने के लिए काफी तैयारी कर रखी थी।

पति घर आया, पत्नी फांसी पर लटकी मिली

ऑटो चलाकर आए चालक ने अब घर में प्रवेश किया, तो पानी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिधिया नगर सरकारी मल्टी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सरकारी मल्टी निवासी राजू बाधम ऑटो चालक है और रोजाना की तरह कल सुबह भी ऑटो लेकर निकला था। बीती रात वह वापस घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी जब उसकी पत्नी भावना ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। फिलहाल पता नहीं चला है कि किस कारण से भावना ने फांसी लगाकर जान दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top