शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे, महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा अर्चन में वर्चुअली शामिल हुए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह 9 बजे उज्जैन पहुंचे। वे सीधे महाकाल मंदिर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा अर्चन में वर्चुअली शामिल हुए। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और यहां से वे सीधे प्रवचन हॉल पहुंचे।
जहां सीएम ने संतों का सम्मान किया। उन्होंने मंच से घोषणा की कि आने वाली शिवरात्रि को उज्जैन को ऐसा सजाया जाएगा जैसा कभी नहीं हुआ। इसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। हम शिवरात्रि को अविस्मरणीय बना देंगे।
सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया भी शामिल हुए।चारधाम मंदिर के शांतिस्वरूपानंद, जूना अखाड़ा के महंत विनीत गिरि, आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सहित करीब 20 संतों का सम्मान किया।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नंदी हॉल में बैठकर रुद्राभिषेक और महाकाल की पूजा कर रहे हैं। नंदी हॉल को रंगोली और फूलों से सजाया गया है। यहीं पर शिवलिंग रखकर पुजारीगण पूजा करवा रहे हैं।
पूजा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ में किया जा रहा पूजा व शंकराचार्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को भी लाइव दिखाया जा रहा है। यहां दो एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण के साथ ही मुख्यमंत्री पूजा भी कर रहे हैं।
दर्शन व्यवस्था में रुकावट नहीं –
दिवाली के अगले दिन महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें नंदी हॉल में बेरिकेट्स के माध्यम से हमेशा की तरह दर्शन कराए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री नहीं आए, मंत्री यादव भी महाकाल में ही कर रहे पूजा
प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ में की जा रही पूजा के दौरान प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को कालभैरव और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को मंगलनाथ मंदिर में पूजा करना थी। लेकिन मंत्री देवड़ा उज्जैन नहीं आ सके। साथ ही मंत्री डॉ. यादव भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ महाकाल मंदिर में ही पूजा अर्चना में शामिल हुए।