जगमग रोशनी और धूमधड़ाके के साथ मनाया जा रहा दीपोत्सव देश भर में प्रकाश के पर्व की धूम
देश भर में आज प्रकाश का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। मकान और इमारतें रोशनी में नहा उठी. लोगों ने मिठाइयों और दूसरे उपहारों के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की.
दीपावली के मौके पर लोगों ने मिठाइयों के आदान-प्रदान के अलावा सोशल मीडिया पर बधाई दी और संदेश भेजे. इसको लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर दीपावली की बधाई दी और बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सऐप और ट्विटर सहित सोशल मीडिया के मंचों का उपयोग करके दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम के वनवास से अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में दीपावली मनाई जाती है. दिल्ली में लोगों ने दीपावली के अवसर पर अपने घरों और दुकानों को फूलों और लाइट से सजाया तथा ‘रंगोली’ भी बनाई.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के दक्षिणी हिस्से और पूर्वोत्तर में भी लोगों ने पारंपरिक अंदाज और हर्षोल्लास के साथ प्रकाश का पर्व मनाने की तैयारी कर रखी है.