Now Reading
ट्रेनों के जनरल कोच में अब नहीं कराना होगा रिजर्वेशन, सामान्य टिकट लेकर करें यात्रा

ट्रेनों के जनरल कोच में अब नहीं कराना होगा रिजर्वेशन, सामान्य टिकट लेकर करें यात्रा

जबलपुर। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब इनमें यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना होगा। दरअसल रेलवे ने कोरोना काल के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जनरल कोच में रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया था। अब इसमें राहत दी जा रही है। जबलपुर मंडल ने अपनी सीमा में चलने वाली शटल, इंटरसिटी और विंध्याचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन यात्रा कराने की अनुमति दी है।आठ नवंबर से मंडल की आधा दर्जन पैसेंजर यात्री गाड़ी में यह राहत दी जा रही है। इस कड़ी में जबलपुर रीवा शटल ट्रेन के सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे डी 9 एवं डी 10 के साथ पार्सल यान में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा रीवा इंटरसिटी, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी में भी अब जनरल कोचों में यात्रा कर सकते हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 01117 में अब अनारक्षित यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे। इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल ट्रेन 01271/72 और भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली ट्रेन 01161/ 62 में भी दो कोच डी 10,11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे।दरअसल रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए यह कदम उटाया है। इन गाड़ियों के साथ अब दूसरी में भी यह सुविधा दी जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top