वैक्सीनेसन पर मोदी का एक्शन हर-घर टीका, घर-घर टीका पर फोकस करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टीकाकरण में पिछड़ने वाले 40 जिलों के जिलाधिकारियों यानी DM के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में कई मुख्यमंत्री भी शामिल रहे।
वर्चुअल मीटिंग में मोदी ने कम वैक्सीनेशन के कारणों की समीक्षा की। मोदी ने वैक्सीनेशन का मंत्र देते हुए कहा कि हमें हर-घर टीका, घर-घर टीका पर फोकस करना है। बिरसा मुंडा की जयंती आ रही है। इस पर हमें आदिवासी समाज को जागरुक कर उनका रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करना है।
देश में अब तक 106 करोड़ से ज्यादा डोज लगीं
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में मंगलवार शाम 7 बजे तक 106.85 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78% आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 38% को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में अभी 3 कोरोना वैक्सीन मौजूद
भारत में अभी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोवीशील्ड, भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सिन और रूस में बनी स्पूतनिक-V शामिल है। हालांकि, अमेरिका की फाइजर और मॉडर्ना समेत देश में ही बनी जाइकोव-D को भी इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दिया जा चुका है, लेकिन ये तीनों वैक्सीन फिलहाल आम आदमी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।