Now Reading
पत्नी ने मारी थी पेट में लात, जिससे हुई पति की माैत, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया

पत्नी ने मारी थी पेट में लात, जिससे हुई पति की माैत, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया

ग्वालियर। साढ़े छह माह पूर्व बल्लू उर्फ बलराम चौधरी की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत के मामले में जांच के बाद थाटीपुर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति उर्फ प्रतिभा चौधरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। लगातार की गई पड़ताल के बाद स्पष्ट हुआ कि युवक की मौत पत्नी द्वारा पेट में लात मारने से हुई थी। पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है।

थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि मेहरा कालोनी निवासी बल्लू उर्फ बलराम चौधरी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने घरवालों की सूचना पर मर्ग कायम किया था। युवक की मौत का असल कारण पता लगाने के लिए शव का डाक्टरी परीक्षण कराया। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि बल्लू की मौत पेट में चोट लगने के कारण हुई थी। इसके बाद पड़ताल और आगे बढ़ी, इसमें पता चला कि 10 अप्रैल को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में पत्नी ने बल्लू के पेट में मार दी थी। पेट में चोट लगने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। घरवाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कालेज जाने के लिए घर से निकला छात्र गायबः डीडी नगर से 17 साल का किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार से गायब है। स्वजन का कहना है कि किशोर ने निजी कालेज में स्नातक की डिग्री के लिए प्रवेश लिया था। किशोर कालेज जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। स्वजन ने पहले अपने स्तर पर उसे तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर किशोर के गायब होने की सूचना महाराजपुरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोर को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि लापता किशोर की तलाश की जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top