मकान-जमीन का सौदा कर हड़पे 33 लाख, दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

भिंड. शहर में मकान व जमीन का सौदा एक पिता-पुत्र ने किया। इसके बाद दोनों की नीयत बदल गई। रकम लेने के बाद पिता-पुत्र सौदा से मुकर गए। इसके बाद फरियादी ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ धाेखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक शिकायतकर्ता संजय पुत्र एमएल शर्मा निवासी होडा की बजरिया ने भिंड में गढ़ सिमराव में रहने वाले रामसेवक पुत्र हरनारायण व उनके बेटे विकास पुत्र रामसेवक शर्मा से एक मकान व जमीन की बिक्री को लेकर सौदा हुआ था। यह सौदा भिंड शहर के गल्ला मंडी में किया गया था। इसके बाद खरीदार संजय शर्मा से विक्रेता रामसेवक व उनके बेटे विकास शर्मा ने 33 लाख रुपए ले लिए। फरियादी संजय शर्मा द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि 4 जुलाई 2015 में हुआ था। तब से अब तक फरियादी द्वारा बार-बार मकान और जमीन को दिए जाने की बात कहता आ रहा था। आरोपी पिता-पुत्र द्वारा रुपए लिए जाने के बाद नीयत खराब हो गई। वो जमीन व मकान की कीमत बढ़ने के बाद और रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद फरियादी ने दी गई रकम को वापस किए जाने की बात कही। परंतु, दोनों आरोपियों द्वारा रुपए वापस किए गए ना ही मकान व जमीन फरियादी को दी। यह मामला पुलिस के पास आया। पुलिस ने जांच में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी पाया गया। इसके बाद दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई।