Now Reading
फेसबुक पर दोस्ती, जॉब इंटरव्यू के बहाने ग्वालियर बुलाकर किया दुष्कर्म; नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बनाए वीडियो

फेसबुक पर दोस्ती, जॉब इंटरव्यू के बहाने ग्वालियर बुलाकर किया दुष्कर्म; नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बनाए वीडियो

ग्वालियर।मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा के साथ फेसबुक फ्रेंड ने ग्वालियर में रेप किया। आरोपी श्योपुर का रहने वाला है। ग्वालियर में किराए से रहता है। पीड़िता करैरा (शिवपुरी) की रहने वाली है।(शिवाजी नगर) झांसी में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है।

आरोपी ने 2 महीने पहले ही उससे फेसबुक पर दोस्ती की। जॉब के लिए इंटरव्यू के बहाने से ग्वालियर बुलाया। अपने कमरे में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर ज्यादती की। उसके अश्लील वीडियो बना लिए। साथ ही उसके सारे डॉक्यूमेंट्स रख लिए।रविवार (31 अक्टूबर) को एक बार फिर आरोपी ने छात्रा को उसके डॉक्यूमेंट वापस करने के लिए बुलाया। उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ग्वालियर में पुलिस लाइन के पीछे अपने कमरे पर ले जाकर रेप किया। इसके बाद वह उसे DRP लाइन के गेट पर छोड़कर भाग गया। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर वहीं से डायल 100 पर कॉल लगाया। इसके बाद वह बहोड़ापुर थाने में शिकायत की।

छात्रा के अनुसार 2 महीने पहले फेसबुक पर आवेश धाकड़ के अकाउंट से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने असेप्ट कर लिया। दोस्ती होने के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। बाद में आवेश ने मोबाइल नंबर लेकर कॉलिंग करना शुरू कर दिया। उसने आवेश को बताया कि उसे जॉब की जरूरत है। आरोपी ने 19 अक्टूबर को उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया। फूलबाग पर दोनों मिले। यहां से वह उसे लेकर पुलिस लाइन में पेट्रोल पंप के पीछे एक मकान में लेकर पहुंचा। उसे कोल्डड्रिंक ऑफर की। इसे पीते ही वह बेहोश हो गई। जब आंख खुली तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर वह तब काफी डर गई थी और खामोश रही।रविवार को आवेश ने फिर कॉल कर उसे डॉक्यूमेंट्स वापस करने के बहाने से बुलाया। वह ग्वालियर आई तो आवेश ने फिर उसे पुलिस लाइन के पीछे अपने किराए के घर पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसमें वह घायल भी हो गई। इसके बाद वह उसे DRP लाइन के गेट पर छोड़कर भाग गया। छात्रा ने बताया कि आवेश विजयपुर (श्याोपुर) का रहने वाला है।पीड़िता घर में 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। भाई एक ही है। छात्रा ने बताया कि मां-बाप बुजुर्ग हो गए हैं, इसलिए वह चाहती है कि पढ़ाई के साथ नौकरी भी करे। यही सोचा था कि दुनिया में सभी लोग उसकी तरह अच्छे होते हैं, लेकिन पता नहीं था दुनिया इतनी बुरी है।

पुलिस का कहना
TI बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी फरार है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top