ललितपुर के मृतक किसानों के घर पहुंचे राकेश टिकैत

ललितपुर। ललितपुर में खाद की किल्लत को लेकर दो तीन किसानों की मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है। तीन दिन पहले प्रियंका गांधी ने ललितपुर का दौरा किया था। अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज दो दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे। यहां वह दो दिन में 5 मृतक किसान परिवारों से मिलेंगे।
टिकैत दो दिन रुकेंगे ललितपुर में
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेशाध्यक्ष राजवीर 1 नवंबर को पीडब्ल्यू डी के रेस्ट हाउस में पहुंचे। उसके बाद मृतक किसान भोगीराम पाल के घर नयागांव जाएंगे। उसके बाद कस्बा पाली में मृतक किसान बल्लू पाल के घर पहुंचेंगे। कस्बा पाली में रात रुकेंगे। 2 नवंबर को गांव बनयाना में मृतक किसान महेश बुनकर के घर जाएंगे। फिर ग्राम मसौरा खुर्द में मृतक किसान रघुवीर पटेल व ग्राम मैलवारा खुर्द में मृतक किसान सोनी अहिरवार के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
तीन दिन पहले पहुंची थी प्रियंका
29 अक्टूबर को लखनऊ से ट्रेन द्वारा प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंची थी। जहां उन्होंने चारों किसानों के परिजनों से बल्लू पाल के घर में मुलाकात की। खाद न मिलने और कर्ज से परेशान किसान बल्लू पाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रियंका ने यहां एक कमरे में बैठकर पीड़ित परिजनों का दर्द जाना। बातचीत के दौरान ही मृतक किसान भोगीराम पाल की बेटी सविता बेहोश हो गई तो प्रियंका ने उसे अपने हाथों से गिलास से पानी पिलाया था।