सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ : भोपाल के शौर्य स्मारक पर हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

भोपाल। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि कल 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस है। मैं सभी साथियों और नागरिकों से आग्रह करता हूं कि अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें और आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के साथ आत्म निर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की विशाल प्रतिमा स्थापना की। आज केवड़िया राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा देने वाला स्थल बन गया है। एकता और ऊर्जा का स्थल बन गया है। मैं प्रधानमंत्री जी को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी मजबूत होकर आगे बढ़ सकता है, जब उसका प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन करे। हम सभी को देश के विकास के लिए लगन और संकल्प साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है और कर्तव्य निभाना है।