Now Reading
पूर्व विधायक स्‍व. नानालाल पाटीदार के निवास पर सीएम ने श्रद्धांजलि दी, बोले -सुवासरा बस स्टैंड का नाम नानालाल पाटीदार के नाम होगा

पूर्व विधायक स्‍व. नानालाल पाटीदार के निवास पर सीएम ने श्रद्धांजलि दी, बोले -सुवासरा बस स्टैंड का नाम नानालाल पाटीदार के नाम होगा

मंदसौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को आधे घंटे के लिए जिले की सुवासरा तहसील के ग्राम गुराड़‍िया प्रताप पहुंचे। यहां उन्‍होंने पूर्व विधायक स्‍व. नानालाल पाटीदार के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सुवासरा बस स्टैंड का नाम स्‍व. नानालाल पाटीदार के नाम पर होगा। वहीं कही जगह देखकर उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। स्‍व. पाटीदार ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया। स्व. नानालाल पाटीदार ने 90 वर्ष तक यशस्वी जीवन जिया। उनके जैसी जिंदगी जीने का नसीब बहुत कम लोगों को मिलता है। पाटीदार एक परिवार के नहीं थे बल्कि एक विशाल परिवार के सदस्य थे।

हम सभी को उनके रास्ते पर चलना चाहिए तथा उनके संकल्प को पूरा करना चाहिए। पाटीदार के संस्कारों का ही परिणाम है कि इस गांव में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोग हैं। गांव से अभी तक 14 डाक्टर बन चुके हैं। संस्कार ठीक देने का परिणाम है कि आज यहां के बच्चे चमत्कार कर रहे हैं। पाटीदार के नाम से यहां पर एक ट्रस्ट भी चलाया जा रहा है जो नेत्र शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उनके संकल्पों को पूरा कर रहा है।इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने भी अपनी बात कही। श्रद्धांजलि सभा में भानपुरा पीठ शंकराचार्य स्‍वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ, जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, जिपं अध्यक्ष प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, तपन भौमिक, भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया सहित शोकाकुल परिवार, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे भी मौजूद थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top