Now Reading
BJP के एक और BSP के 6 विधायक सपा में शामिल, अखिलेश यादव का तंज-मेरा परिवार भागता परिवार

BJP के एक और BSP के 6 विधायक सपा में शामिल, अखिलेश यादव का तंज-मेरा परिवार भागता परिवार

सीतापुर से BJP के विधायक राकेश राठौर ने सत्ता का साथ छोड़कर सुर्खियां जरूर बटोर ली लेकिन ये भी सच है कि इस बार उन्हें पार्टी का टिकट मिलने के चांस कम थे। चुनाव से पहले सत्ता का साथ छोड़ने का यह स्टैंड इसी डर से जोड़कर देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी में उनका कद कैसा होगा, इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है, लेकिन अखिलेश यादव को सत्ता पर तंज कसने के लिए एक पंचलाइन जरूर मिल गई है।

BJP में विधायक बनते ही बिगड़ने लगे थे बोल

विधायक राकेश राठौर ने कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी के ताली थाली और बयान पर तंज कसा। उन्होंने BJP सरकार के निचली जातियों का ध्यान नहीं देने की बात कही थी। सरकार की ब्यूरोक्रेसी द्वारा विधायक की फरियाद न सुनने पर सरकार को कोसना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस सरकार में विधायकों की कोई सुनने वाला नहीं है। ज्यादा कुछ बोल दिया तो देशद्रोह भी लग सकता है।

अखिलेश के साथ फोटो हुई थी वायरल

राकेश राठौर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर पार्टी में जाने की जुगत में लगे हुए थे। इस दौरान उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, लेकिन विधायक ने बतौर मुलाकात की बात कही थी। पार्टी जॉइन करने की बात को सिरे से नकार दिया था। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी में उनका कद कहां तक पहुंचता है। वह अपने रसूख के दम पर टिकट की किस सीट से लिये भी दावेदारी करते हैं।

अखिलेश यादव का तंज

भाजपा विधायक राकेश राठौर के सपा में आने के बाद अब हो सकता है कि मुख्यमंत्री अपने नारे का नाम बदल दें। मेरा परिवार और भाजपा परिवार की जगह अब हो सकता है कि वो कर दें…मेरा परिवार भागता परिवार।

सपा का थाम लिया दामन

विधायक राकेश राठौर शनिवार को सपा में शामिल हो गए। इसके अलावा BSP के भी 6 विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ली है। अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को स्वागत किया है। साथ ही BJP सरकार पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि ‘सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है, अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।’

BSP से हार गए थे चुनाव

राकेश राठौर व्यापारी थे। 2007 के विधानसभा चुनाव में BSP के टिकट पर सदर सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन राजनैतिक करियर में अच्छी पैठ न होने के चलते चुनाव हार गए। कुछ सालों तक राजनीतिक गलियारों में पैठ बनाई। इसके बाद वह गतवर्ष हुए विधानसभा चुनाव में BJP के टिकट पर सीतापुर की सदर सीट से चुनाव लड़े। इसमें उनको जीत हासिल हुई। राकेश राठौर शुरूआती दिनों में ही तालमेल ठीक न होने के कारण सरकार को कोसने लगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top