Now Reading
चिरवाई नाका पर चार दिन लूट करने वाले तीन बदमाशों को कंपू थाना पुुलिस ने पकड़ने का दावा किया

चिरवाई नाका पर चार दिन लूट करने वाले तीन बदमाशों को कंपू थाना पुुलिस ने पकड़ने का दावा किया

ग्वालियर । चिरवाई नाका रोड पर चार दिन पूर्व टमटम चालक को लूटने वाले तीन बदमाशों को कंपू थाना पुुलिस ने आयुर्वेदिक कालेज के पीछे से गुरुवार की रात को पकड़ने का दावा किया है। आरोपित से लूटा गया मोबाइल, टमटम की चार बैटरी व एक हजार रुपये बरामद कर लिए है। आरोपितों ने ईंट मारकर फरियादी का सिर फोड़ दिया था, और झाड़ियों में बांधकर डाल गए थे। आरोपित भी आटो चालक हैं। पुलिस तीनों आरोपितों से शहर मेंं हुई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि लोहागढ़ गोल पहाड़िया निवासी कपिल पुत्र अवध बिहारी जाटव ने 25 अक्टूबर की रात को लूट की सूचना दी थी। उसने बताया था कि रात 1 बजे के लगभग नेहरू पेट्रोल पंप के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था। दो युवक आए, इन लोगों ने चिरवाई तिराहे पर चलने के लिए कहा। दोनों युवक उसकी टमटम पर बैठ गए। चिरवाई रोड पर सवारी बनकर बैठे बदमाश झाड़ियों की तरफ चलने के लिए दबाव डालने लगे। इसी बीच इनके दो और साथी आटो से आ गए। यह लोग मारपीट कर मुझे गाड़ी सहित झाड़ियों में ले गए। मेरे माथे में ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। उसकी गाड़ी से चार बैटरी, एक मोबाइल फोन व एक दो हजार रुपये लूटकर ले गए। कंपू थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। एसपी अमित सांघी व एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने लूट की घटना की पतारसी के लिए टीआइ कंपू रामनरेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की।पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के साथ, बदमाशों के फुटेज तलाशने शुरू किए। रात होने के कारण पुलिस को बदमाशों के संबंध में क्लू हाथ नहीं लगा। हालांकि पुलिस का दावा है कि लुटेरों को हुलिया के आधार पर पहचान कर पकड़ा है। जबकि सूत्रों का कहना है कि लुटेरों की आटो से पुलिस बदमशों तक पहुंची है। टीआइ ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि लुटेरे आयुर्वेदिक कालेज के पीछे देखे गए। इस सूचना पर लुटेरों की घेराबंदी कर पकड़ा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top