Now Reading
पार्सल देकर घर लौट रहे डिलीवरी बॉय को ओवरटेक कर दो बदमाश कट्‌टा अड़ाकर बाइक लूट ले गए

पार्सल देकर घर लौट रहे डिलीवरी बॉय को ओवरटेक कर दो बदमाश कट्‌टा अड़ाकर बाइक लूट ले गए

ग्वालियर . देर रात ZOMATO के डिलीवरी बॉय को बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूटा है। बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका फिर कट्‌टा तान दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गए और अपनी बाइक छोड़ गए हैं। घटना राजीव प्लाजा के पास स्मार्ट सिटी पार्किंग के सामने की है। घटना के बाद तत्काल डिलीवरी बॉय इंदरगंज थाना पहुंचा और सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची है और छानबीन की है। पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज देख रही है। शायद उसमें घटना से जुड़े कोई सबूत मिल जाएं। क्योंकि एक बाइक लूटने और दूसरी छोड़ जाना पुलिस का समझ नहीं आ रहा है। छोड़ी गई बाइक भी पुलिस को चोरी की लग रही है। उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है।

बहोड़ापुर स्थित लक्ष्मीपुरम निवासी 31 वर्षीय विश्वास पुत्र जयवंत फणवीस ZOMATO फूड चेन सर्विंस कंपनी में डिलीवरी बॉय है। गुरुवार रात वह गार्डन पैलेस में एक डिलीवरी पार्सल करने के बाद वापस अपने घर के लिए लौट रहा था। वह अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार था। लौटते समय अचलेश्वर मंदिर पर दो मिनट रूककर दर्शन किए और आगे बढ़ गया। जयेन्द्रगंज होते हुए वह राजीव प्लास के पास वाली गली छप्परवाला पुल की तरफ मुड़ा ही था कि तभी स्मार्ट सिटी की पार्किंग के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया। इसके बाद एक बदमाश ने उस पर कट्‌टा तान दिया। एक बदमाश कट्टा ताने रहा जबकि दूसरे बदमाश ने अपनी बाइक छोड़कर उसकी गाड़ी स्टार्ट की और छप्परवाला पुल की तरफ भाग गया। एक बदमाश वहीं खड़ा रहा। यह देखकर विश्वास ने कुछ संघर्ष करने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह कुछ करता दूसरा आरोपी भी उसे धक्का देकर दौड़ लगाते हुए छप्परवाला पुल की तरफ भाग गया। इसके बाद घबराया हुआ विश्वास पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस तत्काल स्पॉट पर पहुंची और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस ने लुटेरों द्वारा छोड़ी गई बाइक को थाने में रखवा दिया है। छोड़ी गई बाइक डिस्कवर है और उसके चोरी के होने की संभावना है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top