Now Reading
स्वनिधि याेजना के ऋण आवेदन बैंक में अटके, हितग्राहियाें ने किया हंगामा,अपर आयुक्त का बैंक मैनेजर से विवाद

स्वनिधि याेजना के ऋण आवेदन बैंक में अटके, हितग्राहियाें ने किया हंगामा,अपर आयुक्त का बैंक मैनेजर से विवाद

ग्वालियर । स्वनिधि याेजना के तहत जिन हितग्राहियाें के लाेन आवेदन बैंकाें में भेजे जा रहे हैं, वहां स्वीकृत हाेने में देरी हाेने से हितग्राहियाें का सब्र टूट रहा है। आज सुबह नया बाजार स्थित बैंक आफ बडाैदा की शाखा में हितग्राहियाें ने हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी लगने के बाद जब अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता पहुंचे ताे उनका भी बैंक मैनेजर से मुंहवाद हाे गया। अपर आयुक्त ने कहा कि किसी भी हालत में जल्द से जल्द आवेदनाें काे स्वीकृत किया जाए।

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ग्वालियर नगर निगम ग्वालियर के द्वारा वर्ष 2021-22 में कुल 9746 पथकर विक्रेताओं की प्रकरण तैयार करके बैंक में 10000 रुपये के ऋण स्वीकृत कराने हेतु भेजे गए हैं। जिसके विरुद्ध बैंक द्वारा मात्र 2506 प्रकरणों में ऋण वितरण करने की कार्रवाई की गई है। 7240 प्रकरण अभी भी बैंकों में बिना स्वीकृत हुए पड़े हुए हैं एवं उनके लिए पथकर विक्रेता हाथ ठेला व्यवसायी लगातार बैंकों में बार-बार चक्कर लगा रहे हैं । इस संबंध में नगर निगम की ओर से सभी बैंकों में सिटी मिशन मैनेजर एवं सामुदायिक संगठक हितग्राहियों को बैंक ले जाकर ऋण वितरण कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं, लेकिन बैंक अधिकारियों के द्वारा हितग्राहियों को ऋण वितरण नहीं किए जा रहे हैं । आज हितग्राहियों के द्वारा शिकायत करने पर उनके साथ में अपर कमिश्नर नगर निगम मुकुल गुप्ता भी बैंक आफ बड़ौदा नया बाजार शाखा में पहुंचे थे। यहां हितग्राहियों की ओर से बैंक अधिकारियाें काे फूल माला भेंट कर ऋण वितरण करने क़ा अनुरोध किया गया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने अपर आयुक्त के साथ भी सही ढंग से बातचीत नहीं की। बैंक आफ बड़ौदा नया बाजार शाखा में कुल 36 प्रकरण अब तक लंबित हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top