Now Reading
दीपावली के पहले शहर में अवैध शराब खपाने की तैयारी, क्राइम ब्रांच ने राक्सी पुल के पास से अवैध शराब से लदे एक ट्रक काे पकड़ा

दीपावली के पहले शहर में अवैध शराब खपाने की तैयारी, क्राइम ब्रांच ने राक्सी पुल के पास से अवैध शराब से लदे एक ट्रक काे पकड़ा

ग्वालियर । दीपावली के पहले शराब माफिया ने शहर में अवैध शराब खपाने की पूरी तैयारी कर ली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात राक्सी पुल के पास से अवैध शराब से लदे एक ट्रक काे पकड़ा है। ट्रक से करीब दाे लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह शराब ठेकेदार संजीव शिवहरे की है। पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि यह शराब दीपावली के त्योहार पर शराब के अवैध अड्डों पर बिकने के लिए मंगाई गई थी।जबकि सूत्रों का कहना है कि यह अवैध शराब क्षेत्र के एक बार पर बेचने के लिए उतारी जाना थी।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात को सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में एक ट्रक के माध्यम से अवैध शराब शहर में लाई जा रही है। इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराकर टीम को अवैध शराब पकड़ने के लिए लगाया गया। आधी रात को सूचना मिली की यह अवैध शराब राक्सी पर किसी ठिकाने पर उतरने वाली है। पुलिस ने पुल के पास से अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक से 371 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत दो लाख रुपये के लगभग बताई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर पता लगा रही है यह अवैध शराब कहां से आई और कहां उतारी जानी थी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top