बाइक पर बैठे थे तीन पुलिसकर्मी; सोशल मीडिया पर फोटो आया तो SP ने बनवा दिया चालान

गुना . मोटरसाइकिल पर बैठकर निकले तीन पुलिसकर्मियों के फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद उन पर चालानी कार्रवाई की गई है। SP के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी ने गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी का पता लगवाकर चालान काटा। प्रधान आरक्षक गुना कोतवाली के थे और वह शिवपुरी से आए दो पुलिसकर्मियों को छोड़ने जा रहे थे। गाड़ी पर नंबर भी ठीक से नहीं लिखे हुए थे।
SP राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार सोशल मीडिया पर शहर के जयस्तंभ चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन पुलिसकर्मियों के चलने की जानकारी प्राप्त हुई थी। पुलिसकर्मियों के यातायात नियमों का उल्लंघन कर एक बाईक पर तीन लोगों के चलने की सूचना को गंभीरता से लिया गया। जानकारी लगाने पर पता चला कि बाइक पर कोतवाली के प्रधान आरक्षक लखन किरार द्वारा शिवपुरी से आए एक ASI एवं आरक्षक को छोड़ने गया था।
प्रधान आरक्षक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार हर्ष यादव द्वारा प्रधान आरक्षक लखन किरार के विरुद्ध विधिवत चालानी कार्रवाई की गई। इस संबंध में SP का कहना है कि यातायात नियम सभी के लिए समान है, जो कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या फिर जो कोई भी है, सभी के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी।