Now Reading
जनरल वीके सिंह उज्जैन पहुंचे, महाकाल के दर्शन किये, बोले- मप्र में उपचुनाव जीतेंगे, उप्र में बहुत काम बाकी

जनरल वीके सिंह उज्जैन पहुंचे, महाकाल के दर्शन किये, बोले- मप्र में उपचुनाव जीतेंगे, उप्र में बहुत काम बाकी

पूर्व सेना अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह बुधवार को सुबह उज्जैन पहुंचे। वे भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन किए।

सिंह ने महाकाल मंदिर में करीब 10 मिनट तक पूजन अर्चन किया। दरअसल सिंह उज्जैन में कालिदास अकादमी में चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई बड़े और स्थानीय नेता भी साथ रहे।

दर्शन के बाद सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान सिंह मध्य प्रदेश के उप चुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए। सिंह ने कहा कि मैं उज्जैन में किताब का विमोचन करने के लिए आया हूं और शाम तक लौट जाऊंगा। सिंह ने यूपी चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देकर कहा की अभी बहुत काम है और चुनाव के लिए कार्यकर्ता में ऊर्जा और जोश भी भरने जाना है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top