Now Reading
केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए, कहा- तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे

केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए, कहा- तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केजरीवाल ने अयोध्या के कोतवाल हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। संतों-महंतों से भी आशीर्वाद लिया। अब वे रामलला के दरबार में जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव जीते तो दिल्ली की तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे।

सोमवार को अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंच सरयू आरती में शामिल हुए थे और उन्होंने महंतों के साथ सरयू नदी का दुग्धाभिषेक करने के बाद सरयू की आरती की थी। सरयू पूजन के समय केजरीवाल के साथ अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत धर्मदास, बादल अचारी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। केजरीवाल ने करीब 1 घंटे तक सरयू के किनारे समय बिताया था।

अयोध्या में अरविंद केजरीवाल के दौरे का विरोध भी हुआ है। सोमवार को अज्ञात लोगों ने उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर पर गोबर और कालिख पोतकर उनकी यात्रा का विरोध किया था। पोस्टर में केजरीवाल के अलावा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की फोटो पर भी कालिख पोती गई थी।

इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या किसी जागीर नहीं है। इस तरह की घटना से हमारी पार्टी डरने वाली नहीं हैं। यह आम आदमी पार्टी से डरने वाले लोगों की राजनीतिक साजिश है। इस घटना की हम कड़ी निंदा करते है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top