ऊर्जा मंत्री तोमर स्कूटी से क्षेत्र में निकले और लोगाें से हालचाल पूछे,बुजुर्ग महिला से खाना भी मांगकर खाया।

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने निराली कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा किसी न किसी वजह से मीडिया व इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं। सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्कूटी से क्षेत्र में निकले और लोगाें से हालचाल पूछे। खासबात यह थी कि वे इस दौरान घर के कैज्युल कपड़ों में थे। यानि टीशर्ट व कैपरी में ही वे क्षेत्र में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक जगह पर बुजुर्ग महिला से खाना भी मांगा और बैठकर खाया भी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर जब भी ग्वालियर अपने क्षेत्र में आते हैं और रुकते हैं तो वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण करते रहते हैं। इस दौरान कभी भी मंदिर में सुंदर कांड में शामिल होते हैं और झीका बजाते हैं तो कभी भैंसों को पकड़कर चलते हैंं। कभी कभी तो बिजली के पोल पर बेल हटाने के लिए चढ़ जाते हैं। इन सभी वजहों से वे चचा्र में बने रहते हैं। साेमवार सुबह वे स्कूटी पर टीशर्ट व कैपरी में निकले। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर लोगाें से मुलाकात की और उनकी परेशानी जानी। इसके साथ ही रानीपुरा, लूटपुरा में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी और जल आपूर्ति को लेकर नगरनिगम के अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही जनमित्र केन्द्र क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। साथ ही रामनगर में आजन से मुलाकात करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला से खाना मांगकर भी खाया।