पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- शाह, मोदी और मामू को नकेल डालने की जरूरत है

खंडवा उपचुनाव में रविवार को मध्यप्रदेश राजनीति के राजा-महाराज चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। एक-दूसरे के कट्टर विरोधियों का यह पहला चुनावी दौरा है। खंडवा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने कहा कि सबक सीखाने का समय है। हल हांकते हो तो बैल के नकेल डालते हो की नहीं, ये छूटा सांड हो गए हैं शाह, मोदी और मामू (शिवराज सिंह चौहान)। इनमें नकेल डालने की जरूरत है। नकले कब डलेगी? 30 को चुनाव में कांग्रेस के बटन दबाने से होगी। नहीं तो और खाद महंगा कर देंगे, उन्हें लगाता है ये मर जाएंगे, लेकिन वोट हमें ही देंगे। आप बताइए नकेल नहीं डालना है कि नहीं डालना है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3-3 सभाएं लेंगे। खास तौर पर सिंधिया नंदकुमारसिंह चौहान के गृहनगर शाहपुर में जनसभा करेंगे।एक-दूसरे के कट्टर घुर विरोधियों का यह पहला चुनावी दौरा रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3-3 सभाएं लेंगे। खास तौर पर सिंधिया नंदकुमारसिंह चौहान के गृहनगर शाहपुर और दिग्विजय ओंकार नगरी में जनसभा करेंगे।