Now Reading
बैंड मास्टर के यहां CM ने गुजारी रात:, सुबह शेविंग बनाई; बोले- मंत्रालय में बैठकर नहीं जान सकते जनता का दर्द

बैंड मास्टर के यहां CM ने गुजारी रात:, सुबह शेविंग बनाई; बोले- मंत्रालय में बैठकर नहीं जान सकते जनता का दर्द

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिर नया अंदाज सामने आया है। इस बार वह रात में बैंड मास्टर तुकाराम गवई के यहां पीएम आवास में रुके। मुख्यमंत्री शनिवार को बुरहानपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए बहादरपुर गांव में प्रचार के लिए गए थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने तुकाराम के घर उन्होंने भोजन किया। केले के पत्त्ते पर बैंगन का भर्ता, ठेंचा, भिंडी की सब्जी, दाल, चावल और मावे की जलेबी का लुत्फ उठाया। यही नहीं, सुबह 6 बजे जागते ही खुद शेविंग भी की। इसके बाद 8 बजे बहादरपुर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए।

सीएम ने कहा कि हमारा मकसद हितग्राही के घर तक पहुंचना है। देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। मंत्रालय में बैठकर किसी का दर्द नहीं जाना जा सकता। महलों में तो कोई भी सो सकता है। परिस्थितियां, अपेक्षाएं पता चलती हैं। ऐसे में नई योजना का जन्म हो जाता है। मेरे लिए साढ़े आठ करोड़ का परिवार है।मुख्यमंत्री ने चारपाई पर चौपाल लगाई। मंदिर जाते समय लोग ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगार कर दिया मामाजी। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि कोरोना ने बेरोजगार किया है। सुबह करीब 8 बजे सीएम ने खटिया पर बैठकर गांव वालों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं। उनके साथ पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी मौजूद थीं।सीएम शिवजरासिंह चौहान बैंड मास्टर तुकाराम सीताराम गवई के यहां रुके। उसका काम दो साल से ठप है। तुकाराम ने सीएम से कहा कि दो साल से बैंड-बाजे वाले परेशान हो रहे हैं। शादी, विवाह में बैंड बजाने की अनुमति नहीं मिल रही। सीएम ने कहा- जल्द चालू करा देंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top