Now Reading
सेंट्रल स्कूल कैंपस में नमाजियों का मामला:सांसद प्रज्ञा और सख्त हुईं; बोलीं- प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी,

सेंट्रल स्कूल कैंपस में नमाजियों का मामला:सांसद प्रज्ञा और सख्त हुईं; बोलीं- प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी,

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कैंपस में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर ज्यादा सख्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के कैंपस सिर्फ पढ़ाई के लिए होना चाहिए। यहां पेरेंट्स बच्चों को स्कूल प्रबंधन को करीब 5 घंटे के लिए सौंपते हैं। ऐसे में बाहरी लोगों का बिना रोक टोक घुसना ठीक नहीं है। हर जगह इस तरह की गतिविधियां ठीक नहीं है।

मामले में स्कूल के प्रिंसिपल की लापरवाही है। उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हूं। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर बन रही गुमठियों की तो चिंता है, लेकिन कैंपस के अंदर जो हो रहा है, उसकी चिंता नहीं है। कलेक्टर से जानकारी मांगी है। जवाब मिलते ही प्रिंसिपल के खिलाफ कदम उठाएंगे। प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रही है। उसके भी रिजल्ट जल्द ही दिखेंगे।

भोपाल के लिए बड़ा लक्ष्य बनाया है

बैरागढ़ में पेंशनर्स प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा की। हम मामले को केंद्र सरकार तक ले जाएंगे। एचआरडी मिनिस्ट्री से भी शिकायत करेंगे। मैंने भोपाल को लेकर अलग से प्लान तैयार किया है। इस प्लान को ओपन नहीं करूंगी, लेकिन भोपाल को लेकर मेरा बहुत बड़ा लक्ष्य है। उसे पूरा करूंगी।

ऐसे तूल पकड़ा मामले में

स्कूल परिसर में नमाज के लिए कुछ लोग सामने वाले गेट से ही प्रवेश करते थे। राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होने के कारण इन्हें सामने की जगह पीछे के गेट से अंदर आने-जाने की अनुमति दी जाने लगी। सामान्य दिनों में हमेशा ही 10 से कम ही लोग रहते थे। सिर्फ शुक्रवार को इनकी संख्या 50 तक पहुंच जाती थी। गत शुक्रवार को अचानक करीब 300 लोग पहुंच गए। ऐसे में वहां पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या हो गई। इससे गुमठियां को हटाए जाने की बात होने लगी। गुमठी लगाने वालों ने इसकी शिकायत प्रज्ञा से की। उसके बाद ही यह मामला सामने आया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top