Now Reading
पांच लाख की फिराैती के लिए किशोर का अपहरण कर हत्या,रिश्तेदार ही निकला हत्यारा

पांच लाख की फिराैती के लिए किशोर का अपहरण कर हत्या,रिश्तेदार ही निकला हत्यारा

ग्वालियर । ग्वालियर के भितरवार इलाके से अपह्त 17 वर्षीय किशाेर का शव पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मणिखेड़ा इलाके से बरामद किया है। पहले पुलिस ने स्वजनाें की शिकायत पर केवल गुमशुदगी दर्ज की थी, हालांकि स्वजनाें ने अपहरण की आशंका जताई थी। इसके बाद जब पांच लाख की फिराैती के लिए स्वजनाें के पास फाेन पहुंचा ताे मामला अपहरण में तब्दील हाे गया था। पुलिस काे पता चला है कि हत्या रिश्तेदार ने ही की है। अपहरण एवं हत्या का उद्देश्य बिजली कंपनी से मिलने वाली क्लेम की राशि हाेना बताया जा रहा है। पुलिस आज दाेपहर तक इस मामले का खुलासा कर सकती है।

भितरवार नया बस स्टैंड के पास रहने वाला पुष्पेंद्र रावत (17) पुत्र रामाधार रावत मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे घर के बाहर खेलते समय कहीं लापता हो गया। जिस के संबंध में परिजनों ने सभी जगह तलाश करने के उपरांत देर रात्रि पुलिस थाने पहुंचकर युवक के लापता होने का मामला दर्ज कराया है। वहीं युवक के परिजनों ने शंका के आधार पर युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए बताया है कि हमारा एकलौता पुत्र अपने जीजा के साथ देखा गया है। कहीं उसका अपहरण करके फिरौती के लिए ले गया है। इसके बाद जब अपह्त किशाेर के लिए पांच लाख की फिराैती मांगी गई ताे मामला अपहरण में बदल गया। घटना की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने किशाेर की तलाश काे तेज कर दिया। इसी दाैरान पुलिस काे बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात काे मणिखेड़ा इलाके में एक किशाेर का शव मिलने की जानकारी मिली। पड़ताल करने पर शव पुष्पेंद्र का निकला। घटना में जीजा का हाथ हाेना बताया जा रहा है।दरअसल मृतक के बड़े भाई की बिजली कंपनी में नाैकरी के दाैरान माैत हाे गई थी। उसकी माैत के बाद अब क्लेम की राशि मिलने वाली थी। यह राशि दस से पंद्रह लाख के बीच थी। जिसकी जानकारी रिश्ते में लगने वाले जीजा काे थी। इसी पैसे काे हासिल करने के लिए जीजा ने किशाेर के अपहरण की साजिश रची, बाद में किशाेर की हत्या कर दी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top