Now Reading
वाल्मीकि जयंती पर राहुल गांधी बोले- दलितों-गरीबों पर हमले हो रहे, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी

वाल्मीकि जयंती पर राहुल गांधी बोले- दलितों-गरीबों पर हमले हो रहे, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि दलितों और कमजोर लोगों पर आक्रमण चल रहा है। बस 10-15 लोगों को पूरा का पूरा फायदा दिया जा रहा है। जबकि लाखों लोग जो दलित हैं, गरीब हैं… उन्हें पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है, दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ एक मैसेज देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी। ये जितना देश को तोड़ेंगे, उतना हम जोड़ेंगे। जितनी ये नफरत फैलाएंगे, उतना हम प्यार से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि जो रास्ता हमें वाल्मीकि जी जैसे महापुरुषो ने दिखाया है, हम उस रास्ते पर चलेंगे।

पंजाब में सिद्धू के रवैये से मुश्किल में कांग्रेस:

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदायगी के बाद भी कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। CM बनने के लिए छटपटा रहे नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बीच की बैठक में बड़ी बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो रविवार को बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान सिद्धू का रवैया देख चन्नी ने CM पद छोड़ने की बात तक कह दी।

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं। नवजोत सिद्धू CM बन जाएं और 2 महीने में परफॉर्म कर के दिखा दें। इस मीटिंग में कांग्रेस ऑब्जर्वर हरीश चौधरी, राहुल गांधी के करीबी कृष्णा अल्लावरू और मंत्री परगट सिंह भी मौजूद थे। हालांकि कांग्रेसी अब खुलकर इस पर कुछ नहीं कह रहे। बैठक में हुई नोकझोंक अब बाहर नजर आने लगी है।

इसके अगले दिन CM चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसने सिद्धू के बारे में पूछा गया तो वो कह उठे कि सिद्धू को यहां बिठा देंगे। सूत्रों के मुताबिक रविवार को CM के साथ बैठक में सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे 13 सूत्रीय एजेंडे का मुद्दा उठाया। सिद्धू ने CM से पूछा कि वह उन वादों को क्यों पूरा नहीं कर रहे, जिनके लिए पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर उन्हें CM बनाया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top