पुलिस की दादागिरी:आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, बगल के घर में मौजूद युवक बनाने लगा वीडियो, युवक को पीटा, उसकी पत्नी को मारा

मुरैना। स्टेशन रोड थाना पुलिस की दादागिरी सामने आई है। पुलिस अधिकारी एक केस में दर्ज आरोपी को पकड़ने उसके घर गई। पुलिस ने दबिश दी तो घर की महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं। इस ड्रामे को कैद करने के लिए पड़ोसी युवक अपने घर की छत से वीडियो बनाने लगा। यह बात पुलिस वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवक के घर में घुसकर न केवल उसे पीटा बल्कि उसके पत्नी के पेट में लात मार दी। उसकी पत्नी की हाल ही में डिलीवरी हुई थी तथा बच्चा हुआ था।
आपको बता दें, कि स्टेशन रोड थाना पुलिस एक मामले में आरोपी सौरभ गुर्जर पुत्र भूरा सिंह को पकड़ने के लिए उसके घर गई। पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी जिससे सौरभ गुर्जर के घर की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। उसी दौरान आरोपी सौरभ गुर्जर के बगल में मौजूद मकान की छत से सैलू सिंह गुर्जर अपने मोबाइल से पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा। सैलू सिंह गुर्जर को वीडियो बनाते देख पुलिस वालों नें उससे कहा कि वीडियो मत बनाओ लेकिन वह नहीं माना तथा वीडियो बनाता रहा। यह बात पुलिस वालों को इतनी नागवार गुजरी कि वे आरोपी के घर को छोड़कर उस वीडियो बनाने वाले युवक के घर में घुस गए। उसके गेट में एक लात मारी तो वह टीन का गेट टूट गया। उसके बाद पुलिस वालों का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उन्होंने सैलू गुर्जर को पीटना शुरु कर दिया। जब उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी सामने आई तो उसके पेट में लात मार दी। सैलू गुर्जर ने बताया कि उसकी पत्नी की हाल ही में डिलीवरी हुई है तथा एक बच्चा है। उसके बाद पुलिस वाले यहीं नहीं रुके बल्कि सैलू गुर्जर को पकड़कर स्टेशन रोड थाना ले आए। वहां उन्होंने उसके कान में थप्पड़ मारे जिससे उसके कान का पर्दा फट गया बताया जाता है। इसके बाद उसे थाने की पानी की टंकी में डुबो-डुबो कर पीटने लगे।
यह पुलिसकर्मी गए थे दबिश देने
जो पुलिस वाले सैलू गुर्जर के घर में घुसे थे उनमें कपिल पचौरी, सुरेश मिश्रा, संतोष बाथम, उदयवीर जाट सहित अन्य लोग थे। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की।