पोरसा में लकड़बग्घा के हमले में 12 घायल, लोगों ने घेर कर मार डाला

मुरैना । लकड़बग्घे के हमले में 12 से अधिक ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। घायलों को पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन ग्रामीणों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया। घटना पोरसा थाना इलाके के किर्यायच गांव की है। ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को मार दिया है।
कांग्रेस MLA के फरार बेटे को 2 दिन में सरेंडर का अल्टीमेटम
इंदौर। रेप के मामले में फरार आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल पर इनाम 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि करण पर कार्रवाई के लिए आईजी को निर्देश दिया गया है। करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी। मंत्री ने कहा कि विधायक मोरवाल को नसीहत देता हूं कि दो दिन के अंदर बेटे को हाजिर कराएं।
महिला पर तेंदुए ने किया हमला, सप्ताह में दूसरी घटना से ग्रामीण हुए आक्रोशित
सिवनी। जिले के केवलारी तहसील में इन दिनों तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। दरअसल मंगलवार सुबह उगली के मोहगांव गांव में तेंदुए ने धान काट रही एक 50 साल की महिला को अपना शिकार बना लिया, तेंदुए के इस हमले से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
मोहगांव में मंगलवार की सुबह धान काट रही 50 वर्षीय एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों के हो हल्ला मचाया तो तेंदुआ वहां से भाग गया। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार मोहगांव निवासी उदल मरार की 50 वर्षीय पत्नी गजरा बाई अपने खेत में धान की फसल काट रही थी साथी उसके अन्य महिलाएं धान कटाई में लगी हुई थी तभी इसी बीच तेंदुए ने गजरा बाई पर हमला कर दिया।
शोर शराबा सुनकर आसपास की महिलाएं दौड़ पड़ी लेकिन तब तक गजरा की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही उगली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने मैं लगी हुई है । वहीं दूसरी ओर वन विभाग का अमला अब तक नहीं पहुंचा है जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है ।