Now Reading
हाईवे की जमीन दिखाकर प्रॉपर्टी कारोबारी को 1.93 करोड़ रुपए का चूना लगाया

हाईवे की जमीन दिखाकर प्रॉपर्टी कारोबारी को 1.93 करोड़ रुपए का चूना लगाया

ग्वालियर . हाईवे की जमीन दिखाकर कुछ लोगों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी को 1.93 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। प्रॉपर्टी कारोबारी हाइवे पर आलीशान टाउनशिप बनाना चाहता था, लेकिन जब आरोपियों ने रजिस्ट्री की डेट को बार-बार आगे बढ़ाना शुरू किया तो जानकारी करने पर पता लगा कि जमीन पहले ही किसी और को बेच दी गई है।

जब प्रॉपर्टी कारोबारी को पता चला कि आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी है तो उसमें सिरोल थाने में शिकायत की। घटना वर्ष 2011 की है। पीड़ित ने कई साल रुपए मिलने के आश्वासन पर निकाल दिए। अभी 6 महीने पहले पुलिस में शिकायत की थी। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। FIR होने के बाद आरोपी गायब हो गए हैं।

यह है पूरा मामला
पुरानी छावनी निवासी सरनाम सिंह प्रॉपर्टी कारोबारी है और उन्होंने सिरोल हाइवे के पास जमीन देखी थी। वह हाइवे पर एक आलीशान टाउनशिप बनाना चाहते थे। इस पर हुरावली निवासी गंगाराम बघेल, भोगीराम बघेल, जितेंद्र बघेल, भगवान लाल बघेल, कुशमा बाई, गुड्डी बाई और सुमन बाई उनको एक जमीन दिखाई। जमीन हाइवे किनारे थी तो उनको प्रॉपर्टी कारोबारी को पसंद आ गई। 2 बीघा जमीन का सौदा 2 करोड़ रुपए में किया था। साल 2011 में कारोबारी ने 1 करोड़ 93 लाख रुपए पहले दे दिए थे। 7 लाख रुपए रजिस्ट्री के समय देना तय हो गया।

एक साल बाद रजिस्ट्री कराना तय हुआ था। जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो यह लोग चक्कर लगवाते रहे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। बार-बार रजिस्ट्री के लिए कहने के बाद भी यह लोग रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे तो सरनाम सिंह को शंका हुई जिस पर वह जमीन की पड़ताल में जुट गया। तब उनको पता चला कि जिस जमीन की डील उनसे की है उसे आरोपियों ने किसी और को बेच दिया है। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top