Now Reading
बंगाल में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर हमलावर फरार

बंगाल में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर हमलावर फरार

पश्चिम बंगाल में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर शनिवार रात देसी बम से हमला किया गया है। घटना पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर शहर के अन्नपूर्णा इलाके की है। बमबारी के बाद आरोपियों ने आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी ध्रुबज्योति मुखर्जी ने बताया कि घटना का शिकार हुए कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखर्जी ने कहा कि सभी हमलावर फरार हैं, उनकी पहचान भी नहीं की जा सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।

झगड़े की वजह बनी शराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झगड़े की वजह शराब से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दुर्गा विसर्जन कर एक गुट के लोग लौट रहे थे। इस बीच दूसरे गुट के लोग आकर उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे की मांग करने लगे। इस बात को लेकर दोनों गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मामला बढ़ने के बाद दूसरे गुट के लोगों ने पहले गुट पर देसी बम से हमला कर दिया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top