खेत में पानी देने गए दो युवकों की करंट लगने से मौत, बिजली की लाइन से चिपका मिला

ग्वालियर । ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ाजर में खेत पर काम कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के 3 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस घटना में एक 25 वर्षीय युवक दूसरा 18 वर्षीय युवक की माैत हुई है, रिश्ते में दाेनाें भाई हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात 9 बजे घर से निकले थे। बताया जाता है कि युवक खेतों पर रबी सीजन की तैयारी करने खेतों में पानी देने गए थे। परिजनों को सुबह पता चला। मृतक युवक हेतराम कुशवाह 28 वर्ष पुत्र बालाराम कुशवाह और विष्णु कुशवाह 19 वर्ष पुत्र उत्तम सिंह कुशवाह की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों का कहना है कि दोनों युवक रात में 9 बजे घर से खेतों पर आए हुए थे। खेत में पानी देना था । तार डालते समय उनको करंट लग गया। आशंका जताई जा रही है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों की मौत हुई हाेगी। एक युवक लाइन से चिपका मिला है। रविवार की सुबह लगभग 6 बजे मृतक युवकों के खेतों के पास उनके परिवार का व्यक्ति खेत पर लगे बाजरा को देखने के लिए आया था, तो उसने दोनों युवकों को मृत अवस्था में देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनाें काे घटना की जानकारी लगी। दोनों युवकों के शव खेत पर ही पड़े हुए हैं। सूचना दिए जाने के 3 घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।