दशहरे पर नगर निगम आयुक्त ने फायर बिग्रेड में वाहनाें का पूजन किया, फायर रेसक्यू बुलट की सवारी भी की

ग्वालियर । दशहरे पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल फायर बिग्रेड में वाहनाें का पूजन करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने नगर निगम के फायर ब्रिगेड के बेड़े में शामिल सभी हैवी एवं मध्यम दर्जे की मशीनों की जानकारी ली और उनका पूजन किया। इसके बाद जब वह नगर निगम के दमकल दस्ते में मौजूद वाहनाें का अवलाेकन कर रहे थे ताे उनकी नजर फायर रेसक्यू बुलट पर पड़ी और वह खुद काे राेक नहीं पाए। पहले ताे बुलट के बारे में पूरी जानकारी ली, फिर हैलमेट मंगाया और हाे गए बुलट पर सवार। निगम आयुक्त काे बुलट की सवारी करते देखने के लिए कर्मचारियाें की भीड़ लग गई।इस बुलट का उपयाेग आग पर काबू पाने के लिए किया जाता है।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शुक्रवार को विजयदशमी के पर्व पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड शाखा में पहुंचकर फायर रेस्क्यू वाहनों का पूजन किया। इस दाैरान संकरी गलियों में भी पहुंचकर आग की घटनाओं पर काबू पाने वाली फायर मोटरसाइकिल को देखा। निगमायुक्त को बताया गया कि ग्वालियर चूंकि पुराना शहर है, इसके चलते आज भी पुराने ग्वालियर में मात्र तीन से चार फीट चौड़ी गलियां हैं, लेकिन इनके अंदर काफी बड़ी आबादी रहती है। ऐसे में आगजनी होने पर भारी वाहन वहां पर नहीं जा पाते हैं तो ऐसी स्थिति में बुलट में लगे दमकल उपकरणों से आग पर काबू पाया जाता है। इस दाैरान निगमायुक्त ने अपर आयुक्त संजय मेहता सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी एवं अधिकारियाें के साथ विधि विधान से वाहनाें का पूजन किया।