Now Reading
सागर का भाजपा कार्यकर्ता 735KM पैदल चलकर 20 दिन में पहुंचा दिल्ली, प्रधानमंत्री से मिलकर योजनाओं पर की बात

सागर का भाजपा कार्यकर्ता 735KM पैदल चलकर 20 दिन में पहुंचा दिल्ली, प्रधानमंत्री से मिलकर योजनाओं पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मध्यप्रदेश के सागर से एक भाजपा कार्यकर्ता पैदल ही निकल पड़ा। वह भाजपा के झंडे के कपड़े में अपने गांव देवरी के जैतपुर पिपरिया से 735 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचा। यह सफर उसने 20 दिन में पूरा किया। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अनुमति नहीं होने की वजह से दो दिन इंतजार करना पड़ा। तीसरे दिन मुलाकात हुई तो उसने क्षेत्र की समस्याओं से पीएम को अवगत कराया।

छोटेलाल अहिरवार निवासी जैतपुर पिपरिया (देवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए देवरी से 22 सितंबर को पैदल दिल्ली के लिए रवाना हुए। पैदल चलते हुए उन्होंने 12 अक्टूबर को दिल्ली पहुंच गए, लेकिन 12 अक्टूबर को उनकी मुलाकात पीएम से नहीं हो पाई। इसी बीच संसदीय क्षेत्र के व्यक्ति के दिल्ली पैदल आने की सूचना दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को लगी।

सांसद प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में छोटेलाल अहिरवार के रुकने और प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कराने की व्यवस्था की। गुरुवार को छोटेलाल अहिरवार से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान छोटेलाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर बात की। साथ ही पीएम ने छोटेलाल को एक पत्र भेंट किया है। बताया जा रहा है कि छोटेलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान देवरी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए फैक्ट्री लगाने की मांग की है।

इधर, आम कार्यकर्ता के पैदल चलकर दिल्ली पहुंचने और पीएम से मिलने का मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर कार्यकर्ता का भाव समझकर उससे मुलाकात करने पर पीएम मोदी का आभार माना।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top