Now Reading
सिंधिया ने एमआइटीएस कालेज में खेला क्रिकेट मैच, बैटिंग की, पूर्व आइएएस प्रशांत मेहता ने किया क्लीन बोल्ड

सिंधिया ने एमआइटीएस कालेज में खेला क्रिकेट मैच, बैटिंग की, पूर्व आइएएस प्रशांत मेहता ने किया क्लीन बोल्ड

ग्वालियर । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट पिच पर अपने खेल का जोहर दिखाया। वे एमआईटीएस संस्थान में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। सिंधिया दो ओवर खेल पाए। रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि- बुढ़ापे की तर्ज पर, नौजवानों के बीच खेलने से ऊर्जा बढ़ती है। फिट इंडिया मूवमेंट भी इसी कड़ी में शुरू किया गया है। सिंधिया के साथ उनके पुत्र महाआर्यमन भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास के दाैरान कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। एमआइटीएस कालेज में मीटिंग में शामिल हाेने पहुंचे सिंधिया ने पहले मिनी कार चलाई, फिर क्रिकेट मैच भी खेला। यहां पर सिंधिया जब बैटिंग करने पिच पर उतरे ताे बाेलिंग करने वाले उनके करीबी पूर्व आइएएस प्रशांत मेहता थे। वहीं कालेज के अधिकारी भी मैच के दाैरान बॉल पकड़ते दिखाई दिए।गाैरतलब है कि सिंधिया आज सुबह विमान से ग्वालियर पहुंचे। इस दाैरान राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर सिंधिया की अगवानी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक मदन कुशवाह और मुन्नालाल गोयल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने की।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top