रतलाम में कृषि पाइप के गोदाम में भीषण आग; कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा धुआं

रतलाम. मोहन नगर क्षेत्र में प्लास्टिक पाइप गोडाउन में भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास स्थित गोडाउन में लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं। यहां पुलिस प्रशासन ने रिहायशी इलाके को खाली करवाया है। दमकल की से आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार यह गोडाउन पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और केबल रखी गई थी।
सुबह 11 बजे मोहन नगर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक गोडाउन में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का कृषि उपयोग का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की 7 से 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाया है। पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने मोहन नगर के कुछ घरों को खाली करवाया है। रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत करना पड़ रही है।