Now Reading
दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार; AK-47, 50 गोलियां, हैंड ग्रेनेड और भारतीय पासपोर्ट बरामद

दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार; AK-47, 50 गोलियां, हैंड ग्रेनेड और भारतीय पासपोर्ट बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल का रहने वाला है।

आतंकी के पास AK-47, 50 गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। उसके पास भारतीय पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस को उसके पास से एक फर्जी ID भी मिली है, जिसमें दिल्ली के शास्त्री नगर का पता लिखा है। इस ID में उसका नाम अली अहमद लिखा हुआ है।

ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB अधिकारी का आरोप- 2 पुलिसवाले मेरा पीछा कर रहे, फोन भी टैप किया जा रहा; DGP को पत्र लिखा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दो पुलिसकर्मियों पर पीछा करने और अपने फोन को टैप करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने महाराष्ट्र के DGP से भी की है। हालांकि, आधिकारिक रूप से वानखेड़े की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वानखेड़े ने सबूत के तौर पर CCTV फुटेज भी सौंपे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई NCB की टीम के अन्य अधिकारियों को भी ‘ट्रैक’ किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, ओशिवारा पुलिस की एक टीम ने श्मशान पर जाकर वहां से एक CCTV फुटेज अपने कब्जे में लिया है। वानखेड़े की मां का देहांत 2015 में हो गया था और तब से वे लगभग हर रोज श्मशान पर जाते हैं। इसी के बाद उन्हें संदेह हुआ कि उनका पीछा किया जा रहा है।

वानखेड़े बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे हैं
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आई रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट के बाद यह केस NCB के हाथ में गया था। इसी केस के बाद वानखेड़े सुर्खियों में आए। वे अब तक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भारती सिंह और अभिनेता अर्जुन रामपाल जैसी हाईप्रोफाइल सेलेब्रिटीज से पूछताछ कर चुके हैं। इनमें से रिया और भारती को तो अरेस्ट भी किया गया था।

पिछले साल हुआ था हमला
पिछले साल सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिया चक्रवती और अन्‍य को NDPS एक्ट में अरेस्‍ट किया गया था। उस दौरान NCB ने मुंबई में कई ड्रग पैडलर्स को दबोचा। वानखेड़े को भनक लगी थी कि गोरेगांव में स्‍टेशन के पास कोई पैडलर किसी को LSD ड्रग्स सप्‍लाई करने जा रहा है। टीम के साथ जब वानखेड़े वहां पहुंचे तो उधर से हमला हो गया। वानखेड़े और उनके दो साथियों को चोटें भी आईं, मगर तब तक वे पैडलर को पकड़कर गाड़ी में बैठा चुके थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top