Now Reading
मायावती का कांग्रेस पर हमला; बोलीं- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करिए

मायावती का कांग्रेस पर हमला; बोलीं- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करिए

बसपा प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने रविवार सुबह कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है। मायावती ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की हत्या का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से सवाल किया है कि क्या पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए देंगे? मायावती ने सलाह दी कि दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।

मायावती ने और क्या कहा?
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुखद और निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है। दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।
साथ ही, यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेक सवाल खड़े करता है। ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है।
इसके अलावा, जम्मू व कश्मीर में आए दिन वहां आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। केन्द्र सरकार सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह मांग है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top