जहर से युवक की मौत:परिवार का आरोप- ससुराल के लोगों ने खिलाया जहर, मारपीट भी की

गुना .शहर की पुरानी छावनी में रहने वाले एक युवक की जहर से मौत हो गई। युवक को शनिवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह 8 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजन का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाया है। इसको लेकर काफी देर तक वार्ड में परिजन चिल्ला-चोट भी करते रहे। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
युवक मोनू कुशवाह (23) पुत्र दयाचंद कुशवाह मजदूरी करता था। पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। शनिवार शाम 6 बजे के आसपास उसकी पत्नी अपने मायके चली गई। कुछ देर बाद ही वह पत्नी को वापस लेने गया। वहां ससुराल वालों से कुछ कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। इसके बाद देर रात 9 बजे युवक ने अपने बड़े भाई को फोन कर तबियत खराब होने की जानकारी दी।भाई तत्काल वहां पहुंचा और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक के बड़े भाई रामप्रसाद कुशवाह ने बताया कि पत्नी को लेने उनका भाई गया हुआ था। रात को फोन पर तबियत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद जब वे उसे लेने पहुंचे तो पता चला कि जहां का मामला है। युवक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने ही उसे जहर खिलाया है। उसके साथ पहले मारपीट भी की गई। रविवार सुबह जिला अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया।
देर रात पुलिस भी अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज किए। युवक की मौत के बाद परिजन ने काफी देर तक वार्ड में हंगामा किया। बमुश्किल वे शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। शव का PM जिला अस्पताल में किया जा रहा है। युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।